गोपालगंज : जादोपुर थाने के बगहा में खेत से गोभी लाने गयी किशोरी के साथ गैंगरेप की गयी. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पांच अन्य फरार हैं. मंगलवार की शाम किशोरी गोभी लाने अपने खेत में गयी. वहां गांव के युवकों ने उसे पकड़ कर पास के ही गन्ने की खेत में ले जाकर आबरू लूट ली. काफी विलंब होने पर उसकी मां खोजते हुए पहुंची तो आरोपित भाग खड़े हुए.
बुधवार की सुबह तक प्राथमिकी दर्ज नहीं होने की सूचना पर सैकड़ों युवक थाने पहुंच गये. इसके बाद कांड अंकित कर पुलिस ने एक आरोपित हजरत मियां को गिरफ्तार कर लिया. इस घटना में पुलिस को उसी गांव के मिथिलेश कुमार उर्फ बाढू कुमार, अनिकेत कुमार, पप्पू कुमार ठाकुर, बुलेट कुमार और धनजीत कुमार की तलाश है.