जादोपुर थाने की पुलिस ने कानून का किया उल्लंघन, कोर्ट गंभीर
Advertisement
कोर्ट ने थानेदार से पूछा, थाना पहुंची किशोरी तीन दिनों तक कहां रही
जादोपुर थाने की पुलिस ने कानून का किया उल्लंघन, कोर्ट गंभीर गोपालगंज : अपहर्ताओं की चंगुल से भागकर जादोपुर थाने में पहुंची किशोरी को पुलिस ने तीन दिनों तक कोर्ट में पेश नहीं किया. किशोरी के पिता जब कोर्ट की शरण में पहुंचे तो पुलिस ने आनन-फानन में कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसे सीजेएम विश्व […]
गोपालगंज : अपहर्ताओं की चंगुल से भागकर जादोपुर थाने में पहुंची किशोरी को पुलिस ने तीन दिनों तक कोर्ट में पेश नहीं किया. किशोरी के पिता जब कोर्ट की शरण में पहुंचे तो पुलिस ने आनन-फानन में कोर्ट में प्रस्तुत किया. इसे सीजेएम विश्व विभूति गुप्ता की कोर्ट ने गंभीरता से लिया है. कोर्ट ने पुलिस अधीक्षक से मामले में रिपोर्ट मांगी है. पुलिस की इस लापरवाही से किशोरी के परिजन तीन दिनों तक परेशान रहे. कोर्ट ने पूछा कि तीन दिनों तक किशोरी को पुलिस ने किस हालात में और कहां रखा था.
किशोरी जब पुलिस के पास पहुंची तो कोर्ट में क्यों नहीं पेश किया गया. कोर्ट ने इसे कानून का उल्लंघन मानते हुए पूरे मामले में विस्तृत रिपोर्ट तलब की है. कोर्ट की सख्त रुख के बाद जादोपुर के थानेदार पर कार्रवाई हो सकती है. कोर्ट में किशोरी को पेश करने के बाद उसे महिला अल्पावास गृह में रखा गया है. अब सोमवार को मामले में अगली सुनवाई होगी.
13 मई को हुआ था अपहरण नहीं ढूंढ़ पायी थी पुलिस
जादोपुर थाना क्षेत्र के हीरापाकड़ की किशोरी का अपहरण 13 मई को हुआ था. गांव के ही नीरज कुमार सहित दो लोगों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी पीड़ित पिता ने दर्ज करायी थी. अपहरण कांड अंकित करने के बाद जादोपुर थाने की पुलिस तीन माह तक किशोरी को ढूंढ़ नहीं पायी. किशोरी जब अपहर्ताओं के चंगुल से भागकर थाना पहुंची तो उसे कोर्ट में समय पर पेश नहीं किया गया.
अब प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी
अब मामले की अगली सुनवाई प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी प्रतीक आनंद द्विवेदी की कोर्ट में होगी. किशोरी का कहना था कि अपहरण करने के बाद युवक और उसके साथी भोजन तक नहीं दे रहे थे. कमरे में बंद कर पीटा जाता था. किसी तरह से युवक की चंगुल से भागकर जादोपुर थाने में पहुंची थी. सीजेएम कोर्ट ने किशोरी का मेडिकल कराने के बाद बयान दर्ज कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement