गोपालगंज : शहर स्थित गोपालगंज क्लब में सोमवार की शाम आयोजित इफ्तार पार्टी में गंगा-यमुनी तहजीब की झलक दिखी. इसमें डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एडीएम विभागीय जांच शिवनारायण सिंह, एसडीओ शैलेश कुमार दास, एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय, जदयू जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल, पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह सहित कई अफसर,
जनप्रतिनिधि, क्लब के सदस्य व काफी संख्या में रोजेदार शामिल हुए. क्लब के इंडोर स्टेडियम में सभी धर्म के लोगों ने बैठकर एक साथ इफ्तार किया. इफ्तार को लेकर क्लब परिसर में काफी चहल-पहल रही. क्लब के सदस्य अधिवक्ता परवेज हसन की देखरेख में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें कई रोजेदारों व अन्य लोगों ने मिलकर पार्टी के आयोजन को सफल बनाया. मौके पर डॉ शमीम परवेज, डॉ विशाल कुमार, मो मुबारक सहित क्लब के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद थे.