14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद करीब और एटीएम खाली, टेंशन में रोजेदार

एटीएम से खाली हाथ लौट रहे ग्राहक संडे को भी झेलनी पड़ सकती है कैश की किल्लत गोपालगंज : एटीएम से कैश निकालने के मामले में नोटबंदी के बाद उत्पन्न स्थिति शहर में फिर से दिखने लगी है. कैश की जरूरत पड़ने पर लोगों को 10 से 12 एटीएम पर भटकने के बाद बमुश्किल कैश […]

एटीएम से खाली हाथ लौट रहे ग्राहक

संडे को भी झेलनी पड़ सकती है कैश की किल्लत
गोपालगंज : एटीएम से कैश निकालने के मामले में नोटबंदी के बाद उत्पन्न स्थिति शहर में फिर से दिखने लगी है. कैश की जरूरत पड़ने पर लोगों को 10 से 12 एटीएम पर भटकने के बाद बमुश्किल कैश मिल पाता है. पिछले कई दिनों से यह स्थिति पूरे शहर में बनी हुई है. शनिवार को डाकघर चौराहा स्थित स्टेट बैंक, एक्सीस बैंक,डाकघर का एटीएम, थावे रोड में देना बैंक, सेंट्रल बैंक, ऑफ बड़ौदा, एचडीएफसी की एटीएम में कैश नहीं था. मौनिया चौक स्थित एसबीआई की एटीएम भी खाली थी. यही स्थिति बंजारी रोड व पर बंजारी मोड़ पर स्टेट बैंक, कॉरपोरेशन बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा की तीनों एटीएम की थी. स्टेशन रोड की सभी एटीएम खाली थी.
कड़ी धूप में भटक रहे लोगों में नाराजगी: भीषण गर्मी और तपती धूप में एटीएम से कैश के लिए भटकने वाले लोग बेहद नाराज दिखे. बरौली के राजकुमार सिंह ने बताया कि बंजारी रोड से बस स्टैंड तक कई एटीएम में गये, लेकिन कहीं कैश नहीं मिला. अधिवक्ता नगर के शैलेंद्र विक्रम ने बताया कि स्टेशन रोड से जादोपुर रोड तक तीखी धूप के बावजूद करीब आठ से नौ एटीएम में गये, लेकिन कैश नहीं मिला. मोहित और आलोक कुमार की भी यही शिकायत थी.
कैश की किल्लत से रोजेदारों को परेशानी
रमजान की इबादत के लिए कैश की कमी परेशानी का सबब बना हुआ है. ईद के मौके पर खरीदारी के लिए भी कैश की कमी आड़े आ रही है. वहीं, दुकानदारों का कारोबार प्रभावित हो रहा है. रोजेदार कादीर अहमद बताते हैं कि इफ्तार की तैयारी के लिए भी कैश की कमी से दिक्कत हो रही है.
कैश संकट से मिलेगी मुक्ति
कैश की कमी पर लीड बैंक मैनेजर राजन कुमार से पूछा तो उनका कहना था कि कैश की कमी से जल्द ही निजात मिलेगी. कैश के लिए डिमांड इडेंट बना कर भेजा गया है. करेंसी मिलते ही एटीएम में भरी जायेगी. शुक्रवार को एटीएम में कैश डाला गया था, जो खत्म हो गया होगा. यदि कैश नहीं होने की शिकायत है, तो दिखवायेंगे.
शराब बरामद, तस्कर का घर सील
हथुआ. थाने के बरवां कपरपुरा गांव के राजेंद्र पासी का आवासीय मकान पुलिस ने शराब बरामदगी के मामले में सील कर दिया है. गुरुवार की देर रात को पुलिस ने एक मकान से 62 बोतल शराब जब्त की थी और वहां से पुलिस ने बरवां कपरपुरा गांव के राजेंद्र पासी को गिरफ्तार किया था. वहीं, धंधेबाज की पत्नी सरस्वती देवी भागने में सफल हो गयी थी. हथुआ इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि धंधेबाज दोनों पति-पत्नी शराब तस्करी के मामले में पूर्व में भी दो बार जेल जा चुके हैं.
पुलिस ने धंधेबाज के घर से मिली शराब के आधार पर उसके आवासीय मकान को सील किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें