Advertisement
गोल्ड लोन में बड़ा फर्जीवाड़ा : नकली सोना जमा कर बैंक से ले लिया 2.25 करोड़ का लोन
गोपालगंज : स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा (एडीबी) में गोल्ड लोन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. 78 लोगों ने नकली सोना जमा कर 2.25 करोड़ रुपये का लोन ले लिया. लोन की वसूली नहीं होने पर जब बैंक के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की तो इस फर्जीवाड़े का पता चला. इस […]
गोपालगंज : स्टेट बैंक की कृषि विकास शाखा (एडीबी) में गोल्ड लोन में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. 78 लोगों ने नकली सोना जमा कर 2.25 करोड़ रुपये का लोन ले लिया. लोन की वसूली नहीं होने पर जब बैंक के अधिकारियों ने जांच-पड़ताल की तो इस फर्जीवाड़े का पता चला.
इस संबंध में शनिवार को बैंक प्रबंधक ने 78 लोगों के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है. इस फर्जीवाड़े में शहर के कुछ नामचीन आभूषण व्यवसायी भी शामिल हैं. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने बताया कि तीन साल पूर्व 78 लोगों ने एसबीआई की एडीबी शाखा से गोल्ड लोन लिया था. गोल्ड लोन तीन व चार लाख का दिया गया था.
इसमें 78 लोगों के बीच 2.25 करोड़ रुपये का गोल्ड लोन दिया गया. इसके बदले जो सोना बैंक के पास जमा कराया गया, वह नकली था. गोल्ड लोन लेने के बाद लोगों ने किस्त जमा नहीं की. तीन साल बाद बैंक ने ऋणियों से कर्ज वापस लेने की प्रक्रिया शुरू की. इसके लिए लोन लेनेवालों को नोटिस भेजा गया. नोटिस भेजने पर कुछ लोग अपना सोना वापस लेकर लोन जमा करने के लिए आये, लेकिन उन्होंने यह कह कर सोना लेने से इन्कार कर दिया कि यह नकली है. जब इसका खुलासा हुआ तो बैंक अधिकारियों के पैरों से जमीन खिसक गयी.
बैंक के वरीय पदाधिकारियों ने जमा कराये गये सोना की जांच करायी तो वह नकली पाया गया. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संजय कुमार ने बताया कि एसबीआई की एडीबी शाखा में नकली सोना देकर लोन लेने का खुलासा हुआ है. बैंक के अधिकारी ने 78 लोगों के खिलाफ आवेदन दिया है. मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है.
प्राथमिकी दर्ज करने में कतराते रहे थानाध्यक्ष
स्टेट बैंक के अधिकारियों की मानें तो नकली सोना जमा कर लिये गये गोल्ड लोन के मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया. थानाध्यक्ष शुरू से ही इस पूरे मामले में प्राथमिकी दर्ज करने से कतराने लगे. बैंक अधिकारियों ने इसकी शिकायत डीएम और एएसपी से भी की है. एएसपी ने बैंक अधिकारियों को आश्वस्त किया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. इस संबंध में एएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि बैंक के अधिकारियों की शिकायत पर थाने में कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है.
गोल्ड लोन में कैसे हुआ फर्जीवाड़े का खेल
बैंक से जुड़े सूत्रों की मानें तो गोल्ड लोन देने से पहले ऋणधारक द्वारा जमा कराये जाने वाले सोना की जांच बैंक से संबंधित एजेंसी से करायी जाती है. उसकी प्योरिटी के प्रतिशत पर ही ऋण की राशि तय होती है. एडीबी में जो फर्जीवाड़ा हुआ है, उसमें जांच करनेवाले मोहन कुमार ने फर्जी रिपोर्ट बैंक को दी है. प्राथमिकी में मोहन कुमार को भी नामजद करने की अपील की गयी है. बैंक के अधिकारियों ने फर्जी कागजात पर ऋण जारी कर दिया.
मामले की हो रही जांच
नकली सोना जमा कर गोल्ड लोन लेने का मामला सामने आने पर बैंक की ओर से शनिवार को 78 लोगों पर थाने में आवेदन दिया गया है. लगभग 2.25 करोड़ रुपये का मामला है. विभागीय स्तर पर भी इस मामले को लेकर जांच चल रही है. शैलेंद्र कुमार, शाखा प्रबंधक, एसबीआई एडीबी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement