गोपालगंज : भोरे में मानवता उस समय तारतार हो गयी, जब कटहल चोरी करने से मना करने पर एक वृद्ध विधवा के यहां चोरी करने आये युवकों ने धारदार हथियार से उसकी जीभ व होंठ काट डाले. लहूलुहान महिला को ग्रामीणों के सहयोग से उसे भोरे रेफरल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने कटेया थाना क्षेत्र का मामला बताते हुए उसे कटेया भेज दिया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद महिला को रेफर कर दिया गया.
वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के मगहियां गांव निवासी स्व. ठग सिंह की 75 वर्षीया पत्नी सोमरिया देवी शनिवार की रात भोरे थाना क्षेत्र क ल्याणपुर गांव स्थित अपने बथान पर सोयी थी, जहां कटहल के पेड़ भी लगे हैं. रात के लगभग दो बजे अचानक दो युवक वहां आये और कटहल की चोरी करने लगे. सोमरिया देवी की नींद खुल गयी और उसने शोर मचाना शुरू किया. उसके शोर मचाते ही दोनों युवकों ने पहले तो उसकी जम कर पिटाई कर दी. बाद में वो कहीं इस बात का खुलासा ना कर दे इस डर से उसने महिला की जीभ और होंठ को काट डाला. इसके बाद दोनों वहां से फरार हो गये.