Advertisement
बांध में छह जगहों पर मिली गड़बड़ी
एसडीओ ने मरम्मत कराने का दिया निर्देश गड़बड़ी वाले स्थलों को किया गया चिह्नित कार्यपालक अभियान को मरम्मत कराने की दी गयी जिम्मेदारी गोपालगंज : गंडक नदी के किनारे बने बांध पर करीब छह जगहों पर गड़बड़ियां मिली हैं, जिन्हें दुरुस्त करने का निर्देश जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया गया है. सदर एसडीओ […]
एसडीओ ने मरम्मत कराने का दिया निर्देश
गड़बड़ी वाले स्थलों को किया गया चिह्नित
कार्यपालक अभियान को मरम्मत कराने की दी गयी जिम्मेदारी
गोपालगंज : गंडक नदी के किनारे बने बांध पर करीब छह जगहों पर गड़बड़ियां मिली हैं, जिन्हें दुरुस्त करने का निर्देश जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को दिया गया है. सदर एसडीओ शैलेश कुमार दास ने बुधवार को जिले के कुचायकोट प्रखंड में गंडक नदी के किनारे दियारा इलाके में हो रहे बांध निर्माण व कटाव निरोधी कार्य का निरीक्षण किया.
इसमें एसडीओ ने उत्तरप्रदेश के अहिरौली दान बांध से गोपालगंज-बेतिया महासेतु के गाइड बांध तक बन रहे नये बांध, बाढ़-कटाव को लेकर पूर्व तैयारी व विस्थापित परिवारों को पुनर्वास सहित नदी किनारे बसे परिवारों की सुरक्षा का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिये गये. एसडीओ ने बताया निरीक्षण के दौरान छह जगहों पर गड़बड़ी पायी गयीं. इसे गंभीरता से लेते हुए जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को कई दिशा-निर्देश दिये. इसमें चिह्नित छह जगहों पर जल्द-से-जल्द मरम्मत कार्य सुधार कराने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बन रहे बांध का निर्माण कार्य समय से पूरा करने दिया गया है.
इसके अलावा नदी के कटाव को रोकने के लिए बाढ़ पूर्व तैयारी के तहत चल रहे कार्यों को भीगुणवत्ता के साथ समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है. अभियंताओं को कार्य प्रगति प्रतिवेदन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है. मौके पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता नवल किशोर शाही, सहायक अभियंता अनिल कुमार, कुचायकोट बीडीओ दीपचंद जोशी, सदर सीओ कृष्ण मोहन कुमार, गंडक दियारा संघर्ष समिति के संयोजक अनिल कुमार मांझी, संरक्षक अरुण सिंह, मिथिलेश कुमार राय, समन्वयक राजेश देहाती, जग्रनाथ सिंह, नंदकिशोर नंदू, दिनेश शर्मा, मुमताज, धर्मेंद्र मांझी, महेश कुमार, संदीप कुमार, लखीचंद्र पटेल, उमेश यादव, प्रदीप मांझी, सत्येंद्र कुमार यादव , बिट्टू शर्मा व पिंटू राय आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement