कुचायकोट : कुचायकोट थाने के एनएच 28 पर पोखरभिंडा गांव के पास सोमवार की देर रात पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया. उसकी मौत दुर्घटना में हुई या कोई और कारण है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. मृतक की पहचान गोपालपुर थाने के चैलवा निवासी मिट्ठू खरवार के 35 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश खरवार के रूप में हुई. आसपास के लोगों ने शव को देखने के बाद हत्या की आशंका जतायी है. वहीं, पुलिस दुर्घटना मानकर जांच कर रही है.
BREAKING NEWS
संदिग्ध हाल में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
कुचायकोट : कुचायकोट थाने के एनएच 28 पर पोखरभिंडा गांव के पास सोमवार की देर रात पुलिस ने संदिग्ध हालत में एक युवक का शव बरामद किया. उसकी मौत दुर्घटना में हुई या कोई और कारण है, इसकी जांच पुलिस कर रही है. मृतक की पहचान गोपालपुर थाने के चैलवा निवासी मिट्ठू खरवार के 35 […]
कमाने के लिए निकला था ओमप्रकाश : गोपालपुर थाने के चैलवा निवासी ओमप्रकाश खरवार सोमवार की शाम घर से बाहर रोजी-रोटी के लिए जाने की बात कहकर निकला था.
कुछ ग्रामीणों का कहना था कि देर शाम तक ओमप्रकाश सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के लतवा बाजार में देखा गया था. आधी रात के बाद कुचायकोट पुलिस को पोखरभिंडा गांव के पास उसका शव पड़े होने की सूचना मिली थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
ओमप्रकाश की मौत प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत हो रही है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
अवधेश कुमार, थानाध्यक्ष, कुचायकोट
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement