बरामदे में सोये थे पति-पत्नी, घर था खाली
Advertisement
छत के रास्ते घुसे चोर, दो लाख की संपत्ति चोरी
बरामदे में सोये थे पति-पत्नी, घर था खाली बरौली : बुधवार की रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़कुईयां तिवारी टोले की है. बताया गया है कि तिवारी टोला गांव के नागेंद्र तिवारी उर्फ उदय तिवारी की तबीयत […]
बरौली : बुधवार की रात चोरों ने छत के रास्ते घर में घुसकर दो लाख से अधिक की संपत्ति चोरी कर ली. घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के भड़कुईयां तिवारी टोले की है. बताया गया है कि तिवारी टोला गांव के नागेंद्र तिवारी उर्फ उदय तिवारी की तबीयत खराब थी. तबीयत खराब होने के कारण पति-पत्नी बरामदे में ही सो रहे थे. चोरी की घटना की जानकारी घरवालों को सुबह तब हुई जब उनके घर का दरवाजा खुला हुआ था. पुलिस को दिये गये आवेदन के अनुसार चोरों ने आराम से घर का कोना-कोना खंगाल दिया तथा घर में रखे रुपये, गहने, कपड़े सहित सभी बैग, अटैची, पेटी सहित दो लाख से अधिक की चोरी कर ली.
इधर गुरुवार की सुबह गांव से एक किमी दूर खेत में चोरी की गयी अटैची पेटी आदि बिखरी हुई थी. चोरी के मामले में पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ दिया है. इधर ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में चोरी की घटना बहुत दिनों बाद हुई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि चोरी के मामले में तत्परता से कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही इस घटना का पर्दाफाश किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement