कुचायकोट. यूपी के गोरखपुर के पिपराइच के महुआचाफी में सोमवार की रात दो पिकअप गाड़ियों से पहुंचे पशु तस्करों द्वारा नीट की तैयारी कर रहे छात्र की हत्या के बाद बिहार व यूपी पुलिस की कार्रवाई तेज हो गयी है.
इस कांड में गोपालपुर के एक तस्कर की मौत भी लोगों की पिटाई से हो चुकी है. अहिरौली दुबौली के तकिया टोला के रहने पशु तस्करों के शामिल होने के बाद यूपी व बिहार पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई कर रही है. शनिवार को सात घंटे तकिया टोला में चली पुलिस की कार्रवाई में 10 पिकअप को जब्त किया गया है. पिकअप पशुओं के तस्करी के लिए काम आती थी. एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि पशु तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई चल रही है. एसडीपीओ प्रांजल तीन बजे कुचायकोट व गोपालपुर थाने की पुलिस के साथ पहुंचे. गांव में सन्नाटा पसरा था. गांव के लोग घर छोड़कर गायब थे. गांव में तस्करों के लगभग 10 पिकअप को जब्त कर लिया गया. पुलिस पिपराइच कांड में मन्नु देवान व उसके रिश्तेदार की तलाश कर रही है. पुलिस के साथ खुफिया एजेंसियां भी हाइअलर्ट मोड में आ गयी हैं. यहां के एक-एक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है.मन्नु देवान ने गोपालगंज कोर्ट में किया सरेंडर
पुलिस के कार्रवाई के बीच एक लाख रुपये का इनामी मन्नु देवान ने पुलिस को चकमा देते हुए कोर्ट में सरेंडर कर दिया. पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित ने बताया कि पुलिस को भी सूचना मिली है. उसे पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. मन्नु देवान की तलाश पिपराइच कांड में भी यूपी पुलिस को है. पुलिस उसे शराब तस्करी में भी तलाश कर रही थी. वहीं, जुबैर को भी पुलिस तलाश कर रही है.छात्र की हत्या के बाद एक्शन में बिहार-यूपी पुलिस
गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी में सोमवार की रात दो पिकअप गाड़ियों से 10 से 12 पशु तस्कर नीट के छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर भाग निकले थे, उस घटना के बाद यूपी पुलिस व अब बिहार पुलिस एक्शन मोड में आ गयी है.रामपुर खुर्द गांव के तस्कर की हो गयी है मौत
यूपी के गोरखपुर जिले के पिपराइच क्षेत्र के महुआचाफी में गत सोमवार की रात पकड़े गये गोपालगंज के पशु तस्कर की मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गयी थी. मृतक गोपालपुर के रामपुर खुर्द निवासी ईशा मोहम्मद का पुत्र अजहर हुसैन उर्फ अजब हुसैन (उम्र 32 वर्ष) था. बुधवार की रात मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया था. घायल पशु तस्कर को मेडिकल कॉलेज में रात 12:05 बजे भर्ती कराया गया. शुक्रवार की सुबह 10:37 पर अजहर हुसैन की इलाज के दौरान मौत हो गयी.तकिया में हर घरों में लटक रहा ताला
यूपी के गोरखपुर के पिपराइच में हुई घटना के यूपी पुलिस के एक्शन के बाद पूरा गांव ही खाली है. घरों में ताला बंद कर परिवार सहित फरार है. बुधवार को दिन में ही घरों में ताला लगा था. लोग परिवार सहित अन्यत्र चले गये हैं. गोपालपुर के सुभाष कुमार ने बताया कि यूपी पुलिस की टीम आयी थी. हम लोग भी सहयोग में गये थे. लेकिन पूरा गांव खाली मिला, घरों में ताला लगा हुआ है. शनिवार को दोबारा बड़ी कार्रवाई शुरू की गयी है.बंगाल तक फैला है तकिया के तस्करों का नेटवर्क
गोपालपुर थाने के अहिरौली दुबौली तकिया टोला पशु तस्करी का गढ़ माना जाता है. पूरा गांव ही पशु व शराब तस्करी के लिए आसपास के इलाके में चर्चित है. गांव में तस्करों द्वारा पशु तस्करी के लिए एक ही परिवार में तीन चार पिकअप वाहन, बोलेरो व लग्जरी चार पहिया वाहन है. यूपी के भिन्न-भिन्न जिलों तक इनका नेटवर्क काम करता है. जहां यूपी के बॉर्डर के भिन्न-भिन्न कच्ची-पक्की सड़कों से पिकअप द्वारा तस्करी से पशु लाकर गांव में बने अड्डों पर उतारे जाते हैं. यहां तक कि कैरियर पशु तस्करों के माध्यम से पगडंडियों के रास्ते पैदल भी पशु लाये जाते हैं. पिकअप के चालकों को इनाम भी दिया जाता है. तस्करी कर लाये गये पशुओं को एकत्रित कर ट्रक से बंगाल भेजने का काम करते हैं.कुचायकोट पुलिस पर हमला कर चुके हैं तस्कर
शराब तस्करों का पीछा करते हुए पुलिस की टीम 23 मई की सुबह गोपालपुर थाना क्षेत्र के अहिरौली दुबौली तकिया टोला गांव पहुंची. इस बीच कुचायकोट थाने की पुलिस टीम पर शराब तस्करों और उनके गुर्गों ने हमला कर दिया. इस हमले में कुचायकोट के तत्कालीन थानाध्यक्ष आलोक कुमार और चौकीदार परमिंदर जख्मी हो गये थे. थानाध्यक्ष का सर्विस रिवॉल्वर और चौकीदार का मोबाइल फोन बदमाशों ने छीन लिया था. घटना की सूचना मिलने पर एसपी अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचे और गांव में पुलिस छापेमारी में आधा दर्जन महिला सहित एक दर्जन लोगों को अरेस्ट किया गया था. तस्करों की सूचना पर बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी को घेर लिया तथा पुलिस टीम पर लाठी-डंडे तथा धारदार हथियारों से हमला कर दिया था. स्थिति गंभीर देख कुछ पुलिसकर्मी मौके से भाग खड़े हुए थे. इस क्रम में थानाध्यक्ष ने जब अपनी सर्विस रिवॉल्वर निकालने की कोशिश की, तो बदमाशों ने छीन ली थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

