गया. रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मोड़ के पास स्थित सौदागर सिंह अपार्टमेंट से कूद कर शनिवार की सुबह हार्डवेयर कारोबाारी राजन सेठ की पत्नी ऋचा सेठ ने अपनी जान दे दी. घटना की जानकारी पाते ही रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और मामले की छानबीन की. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया. हालांकि, शनिवार की रात नौ बजे तक पीड़ित परिजनों ने उक्त घटना को लेकर रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है, जिससे स्पष्ट हो सके कि उक्त घटना पर परिजनों का लिखित रूप से क्या मंतव्य है. रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि घटना के बाद से पीड़ित कारोबारी राजन सेठ का रो-रो कर बुरा हाल है. लेकिन, पुलिस पीड़ित परिजनों के पास मौजूद है. जैसे ही राजन सेठ बयान देंगे, सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी और उसके अनुरूप आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, इस मामले में पुलिस भी अपने स्तर से हर बिंदु पर छानबीन कर रही है. घटना के बाद अपार्टमेंट व गेवालबिगहा मुहल्ले में सनसनी फैल गयी. घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मगध आयुक्त का आवास है. सात मंजिला अपार्टमेंट में कारोबारी चौथी मंजिल पर रहते हैं. उस अपार्टमेंट में रहनेवाले लोगों ने बताया कि राजन सेठ की पत्नी किसी एक प्रकार की बीमारी से विगत एक वर्ष से पीड़ित थी. लगातार इलाज के बाद भी वह स्वस्थ नहीं हो पा रही थीं. आशंका है कि वह डिप्रेशन की शिकार हो गयी थी. हालांकि, राजन सेठ की पत्नी शुक्रवार को अपने बच्चे के साथ अपार्टमेंट के कैंपस में घूम रही थीं और बच्चे को खेला रही थीं. उस परिवार को देखने से तो सबकुछ नॉर्मल लग रहा था. राजन सेठ शुक्रवार की रात को ही दिल्ली से लौटे थे. जिस वक्त घटना हुई, उस वक्त राजन सेठ वॉशरूम में थे. उसी दौरान शोर-गुल हुआ तो उन्होंने अपनी पत्नी को जमीन पर गिरा हुआ पाया. इधर, राजन सेठ के ससुरालवाले भी ने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. उनके ससुरालवाले वहां आये लेकिन, अपार्टमेंट की सीढ़ियों पर ही बैठे रहे. हालांकि, घटना के 12 से अधिक घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिजनों की ओर से रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. लेकिन, घटनास्थल पर मौजूद पुलिस टीम कई सवालों का जवाब जानने का इच्छुक है. पहला सवाल कि वह कौन सा कारण है, जिससे ऋचा सेठ ने आत्महत्या करने का कठोर निर्णय लिया. दूसरा सवाल कि राजन सेठ के फ्लैट में किचेन में खून के धब्बे कहां से आये. वह कौन सा कारण है, जिससे राजन सेठ ने अपने किसी रिश्तेदार से झगड़ा कर अपने बाल मुंडन करा लिया था. इन सभी सवालों का जवाब जानने में पुलिस टीम जुटी है. लेकिन, पुलिस इतंजार कर रही है कि आखिर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन में राजन सेठ क्या लिख कर देते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है