इमामगंज. लुटुआ थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव में महिला की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर कांड में शामिल दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर ली है. इस कांड में पुलिस ने शिवा कुमार व बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है. इस कांड के उद्भेदन के बाद इमामगंज डीएसपी कार्यालय में प्रेसवार्ता आयोजित की गयी. इसमें डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि एक मार्च को लुटुआ थाने की पुलिस को सूचना मिली कि कोठिलवा गांव में एक महिला की हत्या कर दी गयी है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा ने इसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को देते हुए घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वादी के आवेदन के आधार पर लुटुआ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. उन्होंने बताया कि एसएसपी आनंद कुमार द्वारा इस कांड को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल को मार्गदर्शन व डीएसपी इमामगंज अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया. जिसमें लुटुआ थानाध्यक्ष पप्पू शर्मा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी-कर्मी व तकनीकी शाखा गया के पुलिस पदाधिकारी-कर्मी को शामिल किया गया. घटना स्थल का एफएसएल व तकनीकी टीम को घटना स्थल के निरीक्षण के लिए भेजा गया. टीम द्वारा पारंपरिक व वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त दो प्राथमिकी अभियुक्तों शिवा कुमार व बबलू कुमार को प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों ने पूछताछ के क्रम में इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. इस कांड के उद्भेदन व इस कांड में संलिप्त अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है. इस मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद थे. गौरतलब है कि जितेंद्र भुइंया की 30 वर्षीय पत्नी अनीता देवी गांव में ही डीजे पर डांस कर रही थी. इसी दौरान प्रेमी को यह नागवार गुजरा और दोनों ओर से नोंकझोंक हुई. उसके बाद अहले सुबह महिला का शव पुलिस ने बरामद किया. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मृतिका के पति काम के सिलसिले में बाहर गया हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है