16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गया-चाकंद रोड के एक वाटर प्लांट के अंदर काटा गया था लूट का सोना

Gaya News : सोना लूटकांड में नया मोड़ आने से रेल थाने में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधिकारी और जवानों के बीच मामले को लेकर चर्चा का सिलसिला जारी रहा.

गया जी. सोना लूटकांड में नया मोड़ आने से रेल थाने में हड़कंप मच गया है. पुलिस अधिकारी और जवानों के बीच मामले को लेकर चर्चा का सिलसिला जारी रहा. गुरुवार को हिरासत में लिये गये व्यवसायी विनोद कुमार से पुलिस ने करीब आठ घंटे तक गहन पूछताछ की. पूछताछ के दौरान विनोद कुमार ने कई अहम खुलासे किये, जिससे मामला नया मोड़ ले लिया. विनोद कुमार ने अपने बयान में बताया कि लूटे गये सोने को गया–चाकंद रोड स्थित आरोपित परवेज आलम के वाटर प्लांट में काटा गया था. इस घटना में परवेज के अलावा दो सिविलियन और चार जवान शामिल थे. उन्होंने कहा कि परवेज ने फोन करके बुलाया और इसके बाद सभी आरोपितों ने उसे वाटर प्लांट में ले जाकर सोने को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा, ताकि उसे आसानी से आपस में बांटा जा सके और पहचान से बचा जा सके. सोना बांटने के बाद विनोद कुमार को छोड़ दिया गया. विनोद कुमार का बयान कोर्ट में दर्ज करने के बाद उसे छोड़ दिया गया है. वहीं पुलिस व्यवसायी मोहित कुमार को भी तलाश रही है, जो फिलहाल फरार है.

तकनीकी साक्ष्यों पर काम तेज

रेल डीएसपी ने बताया कि विनोद कुमार के बयान के बाद पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों पर काम तेज कर दिया है. मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन डेटा और आपसी संपर्कों की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि घटना के समय कौन-कौन लोग सक्रिय थे और किसने किससे संपर्क किया था. पुलिस को उम्मीद है कि इन साक्ष्यों से पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकेगा.

21 नवंबर को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में हुई थी लूट

गौरतलब है कि 21 नवंबर 2025 को हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस में सफर के दौरान एक किलो सोने की लूट हुई थी. जांच में रेल थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह सहित चार जवान, रेल थाने की पूर्व चालक और एक सिविलियन का नाम सामने आया था. मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावा केस के आइओ वीरेंद्र प्रसाद को भी निलंबित कर दिया गया था. वहीं, जीआरपी के सिपाही और दो सिविलियन अब भी फरार हैं.

क्या कहते हैं रेल डीएसपी

पटना रेल डीएसपी भास्कर रंजन ने कहा कि पूरे प्रकरण की गंभीरता से जांच की जा रही है. विनोद कुमार के बयान से यह स्पष्ट हुआ कि लूटे गये सोने को गया–चाकंद मुख्य मार्ग स्थित वाटर प्लांट में काटा गया था. जांच का दायरा और विस्तृत कर दिया गया है. बयान के आधार पर जांच पूरी तरह शुरू हो गयी है. उन्होंने बताया कि विनोद कुमार को छोड़े जाने के बावजूद पुलिस उसे जांच के दायरे में बनाये हुए है. जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, और महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती हैं. पुलिस की प्राथमिकता लूटे गये सोने की बरामदगी और सभी दोषियों को गिरफ्तार करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel