9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : ट्रैक मेंटेनेंस के दौरान सिग्नल फेल, आपात ब्रेक लगा कर रोकी गयी वंदे भारत

Gaya News : पहाड़पुर स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक के पास अपलाइन में गया–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक खड़ी रही.

फतेहपुर. गया–कोडरमा रेलखंड पर पहाड़पुर स्टेशन के समीप स्थित रेलवे फाटक के पास अपलाइन में गया–हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस करीब 10 मिनट तक खड़ी रही. रेल सूत्रों के अनुसार पहाड़पुर स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर मेंटेनेंस का कार्य चल रहा था. इसी स्थान पर एडवांस स्टार्ट सिग्नल लगा है. मेंटेनेंस कार्य के दौरान तकनीकी खराबी के कारण सिग्नल अचानक लाल हो गया. उसी समय वंदे भारत एक्सप्रेस पहाड़पुर स्टेशन से गुजर रही थी. सिग्नल लाल रहने के कारण ट्रेन के पायलट को आपात ब्रेक लगाना पड़ा. बताया गया कि वंदे भारत ट्रेन रविवार को दोपहर 11.58 बजे से 12.08 बजे तक उक्त स्थल पर खड़ी रही. बाद में पहाड़पुर स्टेशन से परिचालन रसीद मिलने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. ट्रैफिक इंचार्ज नीरज कुमार ने बताया कि तकनीकी कारणों से ट्रेन करीब 10 मिनट तक रुकी रही. इस दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हुई और न ही अन्य ट्रेनों के परिचालन पर कोई प्रभाव पड़ा. सड़क मार्ग भी हुआ प्रभावित रेलवे फाटक के बीच ट्रेन के खड़ी हो जाने के कारण करीब आधे घंटे तक फाटक नहीं खोला जा सका. इसके चलते पहाड़पुर–जमहेता सड़क मार्ग के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और यातायात पूरी तरह प्रभावित रहा. बाद में ट्रेन के आगे बढ़ते ही फाटक खोला गया, तब जाकर जाम से राहत मिली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel