बाराचट्टी पुलिस ने की कार्रवाई
बाराचट्टी. स्थानीय
पुलिस की टीम ने चेक पोस्ट सूर्यमंडल से प्रतिबंधित मछली लदे एक ट्रक को जब्त किया है. इस संबंध में इंस्पेक्टर उमेश प्रसाद ने बताया कि कोलकाता की ओर से आ रहे एक मछली लदे ट्रक को जांच के लिए रोका गया. जांच के बाद संबंधित मामला संदेहास्पद पाये जाने के बाद इसकी सूचना मत्स्य विभाग के अधिकारियों को दी गयी है. मत्स्य विभाग की टीम के आने का इंतजार किया जा रहा है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है