7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अलाव की जगह गैस हीटर से मिलेगी ठंड से राहत

शेरघाटी में पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ, लगाये जा रहे गैस हीटर

शेरघाटी में पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ, लगाये जा रहे गैस हीटर प्रतिनिधि, शेरघाटी. ठंड के मौसम में आम लोगों को राहत देने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शेरघाटी नगर परिषद की ओर से अलाव के स्थान पर गैस आधारित हीटर लगाये जा रहे हैं. इसी क्रम में गुरुवार की शाम नगर परिषद की ओर से थाना मोड़ चौराहे पर गैस हीटर का विधिवत शुभारंभ किया गया. शुभारंभ के बाद हीटर के आसपास खड़े होकर लोग ठंड से बचते नजर आये. इस नयी व्यवस्था की सराहना करते दिखे. नगर परिषद का कहना है कि यह पहल खासकर गरीबों, राहगीरों और ठंड में देर रात तक आवाजाही करने वाले लोगों के लिए राहतकारी साबित होगी. जिले के प्रमुख पांच सार्वजनिक स्थलों पर गैस हीटर लगाये जा रहे हैं, ताकि अधिक-से-अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. यह व्यवस्था न केवल ठंड से सुरक्षा प्रदान करेगी, बल्कि परंपरागत अलाव जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण को भी काफी हद तक कम करेगी. गैस आधारित हीटर को सुरक्षित, सस्ता और पर्यावरण के अनुकूल बताया जा रहा है. इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शेरघाटी सहित सभी नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में लागू किया जा रहा है. नगर परिषद की चेयरमैन गीता देवी के प्रतिनिधि पवन किशोर ने बताया कि ठंड के मौसम में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए सार्वजनिक स्थानों पर चरणबद्ध तरीके से गैस हीटर लगाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगे भी जरूरत के अनुसार ऐसे और हीटर लगाये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel