गया. जिले में हीटवेव तथा चमकी बुखार से सुरक्षा को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी प्रकार की तैयारियां की जा रही हैं. रोगियों के अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है. इस क्रम में शुक्रवार को जेपीएन हॉस्पिटल सभागार में इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजन किया गया. प्रशिक्षण के बारे में डीपीएम स्वास्थ्य नीलेश कुमार ने बताया कि हीटवेव तथा चमकी बुखार को लेकर एंबुलेंस की व्यवस्था करते हुए इसके इमरजेंसी मेडिकल तकनीशियनों को मरीजों के प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गयी है. बताया गया कि मरीज को किस प्रकार की सुविधा मुहैया करानी है. एसी वाले एंबुलेंस की अविलंब मरम्मत व आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया. ताकि, एंबुलेंस के उपयोग के समय मरीज को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. उन्होंने बताया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस व एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस का संचालन किया जा रहा है. प्रशिक्षण के दौरान हीटवेव व चमकी बुखार के रोगियों के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गयी. इएमटी कर्मियों को बताया गया कि चमकी बुखार में रोगी को बुखार के साथ झटके आना, बेहोशी, शरीर में ऐंठन या सुस्ती जैसे लक्षण दिख सकते हैं. ऐसी स्थिति में मरीज को ठंडी जगह पर रखें तथा शरीर के तापमान को नियंत्रित करें. मरीज को जल्द नजदीकी अस्पताल में ले जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है