गया. उत्पाद विभाग की टीम ने शेरघाटी, आमस व सिंधुगढ़ थाना इलाके में अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर शराब के धंधे से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से 105 लीटर विदेशी शराब, पांच लीटर देसी शराब व 90 लीटर ताड़ी जब्त किया है. यह जानकारी बुधवार को उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त ने दी है. उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार शराब धंधेबाजों की पहचान चतरा जिले के प्रतापपुर थाने के घोरीघाट मुहल्ले के रहनेवाले चंदन कुमार चौधरी, शेरघाटी थाने के इंदिरानगर मुहल्ले के रहनेवाले मनोज मांझी व सिंधुगढ़ थाने के सावरचक टोला करमा मुहल्ले के रहनेवाले कमलेश कुमार यादव के रूप में की गयी है. तीनों के विरुद्ध केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है