बाराचट्टी.
धनगाई थाना क्षेत्र में हाथ में कट्टा लेकर हो रहे वायरल वीडियो मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी आनंदराम ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर के आधार पर तीन लोगों को पकड़ा गया है. पकड़े गये लोगों में महुगाई गांव के रामप्रवेश दास के पुत्र धर्मेंद्र दास, मुरारी सिंह के पुत्र अभिषेक के अलावा रेवदा गांव के शिवनंदन यादव के पुत्र दिलीप कुमार शामिल हैं. पकड़े गये लोगों से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है