गया. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस की गया जिला इकाई ने घोषणा की है कि 24 व 25 मार्च को प्रस्तावित देशव्यापी बैंक हड़ताल निरस्त कर दी गयी है. यह निर्णय सरकार द्वारा बैंककर्मियों की मांगों को स्वीकार करने और उन पर सकारात्मक कार्रवाई के आश्वासन के बाद लिया गया है. यह जानकारी एआइबीओसी गया जोनल सचिव राजीव नयन व गया जिला बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव संजय कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि बैंककर्मी अपनी जायज मांगों जैसे पांच दिवसीय बैंकिंग, स्टाफ की कमी, बैंककर्मियों की सुरक्षा, अनियमित कर्मियों का नियमितीकरण, अनावश्यक आउटसोर्सिंग पर रोक आदि को लेकर लंबे समय से संघर्षरत थे. विरोध प्रदर्शन, धरना, सोशल मीडिया अभियान और वार्ताओं के बाद सरकार ने सकारात्मक रुख अपनाया और मुख्य मांगों पर सहमति जतायी है. जोनल सचिव राजीव नयन ने बताया कि 18 व 21 मार्च को मुख्य श्रम आयुक्त की मध्यस्थता में वार्ता विफल होने के बाद हड़ताल की घोषणा की गई थी. परंतु सरकार के सकारात्मक रुख और डीएफएस द्वारा संतोषजनक समाधान के आश्वासन के बाद यूएफबीयू ने हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया. हालांकि, यदि सरकार इन मांगों को लागू करने में देरी करती है, तो बैंककर्मी पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है