बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया गांव के समीप पड़तल्ली में अवैध रूप से संचालित शराब भट्ठी को ध्वस्त किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के ब्रह्मोरिया गांव के समीप जंगली क्षेत्र में शराब माफियाओं द्वारा अवैध रूप से भट्ठी का संचालन किया जा रहा है. इसी सूचना के आधार पर गुरुवार को छापेमारी कर तीन शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. लगभग 600 लीटर जावा महुआ को भी नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर शराब माफिया भागने में सफल रहे. हालांकि उसे चिह्नित करने का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है