मानपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरा गांव समीप अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार 25 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. इधर घटना के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. मृतक की पहचान बोधगया थाना क्षेत्र अंतर्गत नावां शादीपुर गांव निवासी अरुण कुमार भारती के 25 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार के रूप में की गयी. इधर, घटना की जानकारी पाते हुए स्थानीय थाना क्षेत्र की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि हादसा शनिवार की दोपहर का है. मृतक युवक को पोस्टमाटर्म के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया और हाइवा को जब्त कर लिया गया. पीड़ित परिवार से मिली जानकारी अनुसार मृतक अंकित बाइक से मानपुर बाजार को निकला था. तभी अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है