22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कांवड़ पर टंगा लालटेन, सीने पर तेजस्वी की फोटो… बाबाधाम में RJD फैन ने मांगी लालू के लाल को CM बनने की मन्नत

Shravani Mela 2025: गया के सूरज यादव ने अनोखी कांवर यात्रा कर देवघर में बाबा भोलेनाथ से तेजस्वी यादव को 2025 में CM बनाने की मन्नत मांगी. कांवर पर लालटेन, सीने पर तेजस्वी की तस्वीर और RJD झंडा लगाकर वे 105 किलोमीटर पैदल चले.

Shravani Mela 2025: गया जिले के बड़की डेल्हा परैया रोड के रहने वाले सूरज यादव, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के बड़े फैन हैं. राजनीति में सक्रिय न होते हुए भी उनका RJD प्रेम इतना गहरा है कि इस बार कांवर यात्रा में उन्होंने एक खास मन्नत मांगी की तेजस्वी यादव को 2025 में बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की.

11-11 किलो के कलश, लालटेन और तेजस्वी वाली टी-शर्ट

सूरज यादव ने सुल्तानगंज से देवघर तक की करीब 105 किलोमीटर की यात्रा की. उन्होंने कांवर के दोनों ओर 11-11 किलो के जल से भरे कलश टांगे, उस पर RJD का झंडा और राष्ट्रीय ध्वज लगाया, साथ ही लालटेन का प्रतीक भी सजाया. यात्रा के दौरान उन्होंने तेजस्वी और लालटेन प्रिंटेड टी-शर्ट पहन रखी थी.

बाबा भोलेनाथ के दरबार में जलाभिषेक

देवघर पहुंचकर सूरज ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की प्रार्थना की. उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि अगर मन्नत पूरी होती है, तो 2026 में फिर से कांवर यात्रा करेंगे और इस बार 22-22 किलो के कलश लेकर आएंगे.

यात्रा में मिला लोगों का साथ और सेल्फी का मौका

सूरज की अनोखी कांवर देखकर रास्ते में लोग रुक जाते थे. कोई उनके साथ सेल्फी लेता, कोई वीडियो बनाता, तो कोई “जय बाबा भोले” और “तेजस्वी जिंदाबाद” के नारे लगाता. यात्रा के दौरान वे कई जगह चर्चा का केंद्र बने रहे.

नेताओं से मिलने का सपना

सूरज यादव का सपना है कि तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव उन्हें अपने घर बुलाएं और उनके साथ फोटो खिंचवाएं. वे कहते हैं, “अगर यह सपना पूरा हुआ तो यह मेरे जीवन का सबसे यादगार पल होगा.”

Also Read: ACS सिद्धार्थ का नया फरमान जारी, सभी शिक्षकों को अब करना होगा ये काम, नहीं तो होगी कार्रवाई

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel