गया. गया कॉलेज के रिटायर्ड प्रोफेसर सह शिक्षाविद् डॉ विनय कुमार सिंह का शुक्रवार को शहर के नूतन नगर स्थित निजी आवास पर निधन हो गया. उनके निधन पर लोगों ने शोक जताया. गया कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो सतीश सिंह चंद्र ने कहा कि इस तरह से एक महान शिक्षाविद का जाना हमारे समाज के लिए महत्वपूर्ण क्षति हुई है. डॉ सिंह मगध यूनिवर्सिटी के वाणिज्य विभाग में तीन टर्म डीन, 10 वर्षों तक टीएस कॉलेज हिसुआ के प्रिंसिपल, अरविंद महिला कॉलेज पटना के एडवाइजरी कमेटी के मेंबर, वर्षों तक नवादा विधि महाविद्यालय के सचिव, मगध विश्वविद्यालय सीनेट के सदस्य व अन्य पदों पर अपनी सेवा दी. अपने पीछे एक पुत्र, दो पोता, दो पुत्री सहित भरापूरा परिवार छोड़ गये. उनके निधन पर श्रद्धांजलि देने में डॉ धनंजय धीरज, डॉ धर्मेंद्र कुमार, डॉ पन्नालाल ,डॉ मनीष कुमार, डॉ अमित कुमार, डॉ अंबरीश नारायण, डॉ एके खान , अविनाश कुमार, डॉ रशीद नईम, डॉ पंकज कुमार भारती, डॉ अरुण गर्ग, डॉ रामदेव प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, मनीष कुमार सिंह, नीरज कुमार सिंह, भूपेंद्र सिंह, कमलेश कुमार यादव, सत्यम सौरभ, अशोक कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सिंह व अन्य शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है