22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : पटना नौ गोल्ड के साथ अव्वल, गया छह के साथ दूसरे स्थान पर

Gaya News : बिहार दिवस के दूसरे दिन रविवार को किलकारी बिहार बाल भवन में दो दिवसीय अंतर प्रमंडलीय किलकारी कराटे चैंपियनशिप व बेल्ट-टेस्ट का समापन हुआ.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गया. बिहार दिवस के दूसरे दिन रविवार को किलकारी बिहार बाल भवन में दो दिवसीय अंतर प्रमंडलीय किलकारी कराटे चैंपियनशिप व बेल्ट-टेस्ट का समापन हुआ. बेल्ट टेस्ट पटना से आये सेंसई कन्हैया कुमार के द्वारा किया गया. दूसरी ओर बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सभी अतिथियों को किलकारी की ओर से स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. किलकारी गया प्रमंडल कार्यक्रम समन्वयक राजीव रंजन श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों एवं बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं और बधाई दीं. किलकारी के सभी प्रशिक्षक व कर्मी इस आयोजन में मौजूद थे. नृत्य प्रशिक्षक गौतम कुमार गोलू की सराहनीय भूमिका रही. प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम के अवसर पर गौरव मिगलानी दिल्ली कराटे कोच, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अनुभवी सिन्हा, सहायक लेखा पदाधिकारी गुड़िया कुमारी, प्रमंडल रिसोर्स पर्सन महमूद आलम, किलकारी प्रमंडल से कई प्रशिक्षक भी मौजूद थे. विजेता सभी बच्चियों को अतिथियों के द्वारा प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया.

खेल के परिणाम

आठ वर्ष : सुहानी ने कुमारी प्रथम स्थान (छपरा), द्वितीय स्थान जया कुमारी (गया), तृतीय स्थान जनसी कुमारी (पटना) व प्रीति कुमारी (गया).

नौ वर्ष : सृष्टि कुमारी प्रथम (गया), द्वितीय स्थान अनु कुमारी (गया), तृतीय स्थान परी कुमारी व रिया कुमारी (गया).

10 वर्ष : प्रथम स्थान खुशी कुमारी (गया), द्वितीय स्थान पल्लवी कुमारी (गया), तृतीय स्थान माही रानी ( गया) व नबीला कुमारी (पटना).

11 वर्ष : सोहांगी कुमारी प्रथम स्थान (पटना), द्वितीय स्थान नंदनी कुमारी एबीपीएस, तृतीय स्थान अंजली कुमारी एवं अमृता कुमारी एसएफसीइसी.

12 वर्ष : 35 केजी में प्रथम स्थान रिमझिम (भागलपुर), द्वितीय स्थान सिमरन (गया) व तृतीय स्थान अनन्य कुमारी(गया ) व लाडली (गया).

12 वर्ष : 42 केजी में प्रथम स्थान पलक कुमारी (पटना), द्वितीय स्थान आदबीता कुमारी (गया), तृतीय स्थान निशा कुमारी व गीता कुमारी (गया).

13 वर्ष : 35 केजी में प्रथम स्थान कनीज सारा अली ( भागलपुर), द्वितीय स्थान सर्वांगी भट्ट ( गया), तृतीय स्थान राजनंदिनी एवं चंचल कुमारी (गया).

सीनियर बालिका वर्ग : प्रथम स्थान स्वीटी कुमारी (दरभंगा), द्वितीय स्थान सीमा कुमारी (पटना), तृतीय स्थान नेहा कुमारी(पटना) व अंजनी कुमारी (दरभंगा).

16 से 17 वर्ष आयु वर्ग : 42 केजी में प्रथम स्थान इंशा खातून (गया), द्वितीय सोनम कुमारी (दरभंगा) तृतीय रुद्राक्षी सिन्हा (गया) विद्या कुमारी (गया).

बालिका 16 से 17 वर्ष आयु वर्ग : 42 केजी में प्रथम स्थान राखी कुमारी (दरभंगा), द्वितीय स्थान राजनंदिनी कुमारी (दरभंगा), तृतीय स्थान मदीना परवीन (गया) व सोनम कुमारी (गया).

बालिका 14 से 15 वर्ष आयु वर्ग : 47 केजी में प्रथम स्थान समरीन अली भागलपुर, द्वितीय स्थान लाडली कुमारी (भागलपुर), तृतीय स्थान शारदा कुमारी (बोधगया) व सोनम कुमारी (गया).

बालिका 14 से 15 वर्ष आयु वर्ग : 42 केजी में प्रथम स्थान साक्षी कुमारी (गया), द्वितीय स्थान आकांक्षा पाठक (गया), तृतीय स्थान रिया पांडे (गया) व राधिका कुमारी (भागलपुर).

बालिका 13 वर्ष आयु वर्ग : 52 केजी में प्रथम स्थान आकांक्षा कुमारी (गया), द्वितीय स्थान अंजली यादव, तृतीय स्थान ( एबीपीएस ) प्रीति कुमारी (बोधगया) व अर्पणा कुमारी (गया).

बालिका 13 वर्ष आयु वर्ग : 42 केजी में प्रथम वैष्णवी (गया), द्वितीय नूपुर राज (गया), तृतीय कशिश कुमारी बोधगया व साक्षी भारती (गया).

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel