16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पितृपक्ष पैकेज व कैब सुविधा की ऑनलाइन बुकिंग शुरू, इस तरह कर सकते हैं आवेदन

Pitru Paksha 2025: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की कैब सुविधा और पितृपक्ष मेला पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है. जिसके बाद कोई भी व्यक्ति अब बिहार राज्य पर्यटन निगम की वेबसाइट के ऑनलाइन सर्विस सेक्शन में जाकर कैब सुविधा और पितृपक्ष पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.

Pitru Paksha 2025: बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम (बीएसटीडीसी) की कैब सुविधा और पितृपक्ष मेला पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है. पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने शुक्रवार को इसका शुभारंभ किया. जिसके बाद कोई भी व्यक्ति अब बिहार राज्य पर्यटन निगम की वेबसाइट के ऑनलाइन सर्विस सेक्शन में जाकर कैब सुविधा और पितृपक्ष पैकेज की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. इस नई सुविधा के शुरू होने के बाद अब कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बिहार पर्यटन से जुड़ी गाड़ियों (कार, कैरावैन या ट्रैवलर) की बुकिंग बहुत ही आसानी से कर सकते हैं.

सुविधानुसार करें पैकेज का चयन

इस नई सुविधा का शुभारंभ के अवसर पर पर्यटन मंत्री के कहा कि अपनी सुविधानुसार पैकेज का चयन कर श्रद्धालुओं को न केवल गयाजी पहुंच कर पिंडदान करने का मौका मिलेगा बल्कि धार्मिक अनुष्ठान पूरा करने में पर्यटन विभाग की विशेष मदद भी मिलेगी. स्वयं यात्रा नहीं कर सकने वाले श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा भी उपलब्ध कराई गई है.

मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग की तरफ से पहले से ही राजगीर के रोप-वे की ऑनलाइन टिकट की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है. अब आने वाले दिनों में विभाग से जुड़े तमाम होटल आदि की भी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकेगी.

13,450 रुपए से शुरू पिंडदान पैकेज

मिली जानकारी के अनुसार पर्यटन निगम की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए पटना-पुनपुन-गया के एक दिन का पैकेज, एक रात और दो दिनों का पटना-पुनपुन-नालंदा-राजगीर-पटना भ्रमण का पैकेज, गयाजी का एक दिन का पैकेज, गया का एक रात और दो दिनों का पैकेज तथा गया-बोधगया, राजगीर-नालंदा-गयाजी का एक रात और दो दिनों का पैकेज लाया गया है. इस कड़ी में एक व्यक्ति, दो व्यक्ति या चार व्यक्ति टू स्टार, थ्री स्टार होटल या रिसॉर्ट की श्रेणी के तहत अपना पैकेज बुक करा सकते हैं. यह पैकेज 13,450 रुपए से शुरू हो रहा है.

23 हजार में ई-पिंडदान पैकेज

देश-विदेश में रहने वाले ऐसे श्रद्धालु जो गयाजी आने में असमर्थ हैं, वह ई-पिंडदान की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं. इस कड़ी में श्रद्धालु 23 हजार रुपए में ई-पिंडदान पैकेज बुक करा सकते हैं. जिसके बाद पुरोहित के द्वारा गयाजी के विष्णुपद मंदिर, अक्षयवट और फल्गु नदी पर पिंडदान/तर्पण कराया जाएगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

यहां कर सकते हैं संपर्क

पिंडदान का मंत्रोच्चार, दान-दक्षिणा एवं पूजा सामग्री, विधि-विधान का सम्पूर्ण वीडियो रिकॉर्डिंग के साथ पेन ड्राइव तैयार कर पंडाजी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा. इसकी बुकिंग के लिए आप बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड की वेबसाइट https://bstdc.bihar.gov.in/ या फिर मोबाइल नंबर 8544418408 या 8294307690 पर संपर्क कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार से पुणे के लिए दौड़ेगी एक और अमृत भारत, कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनें भी चलेंगी

Rani Thakur
Rani Thakur
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में लाइफस्टाइल के लिए काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel