वजीरगंज. वजीरगंज महाविद्यालय के कर्मियों ने शुक्रवार को काली पट्टी लगाकर शैक्षणिक कार्य का विरोध प्रदर्शन किया. बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आह्वान पर कर्मियों ने कॉलेज परिसर में एकजुट होकर बिहार सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ आक्रोश पूर्ण नारे लगाये. लंबित समस्याओं के विरुद्ध आवाज बुलंद की. महाविद्यालय कर्मचारी संघ बोधगया अध्यक्ष प्रो नवल किशोर सिंह ने कहा कि सदन से सड़क तक लड़ाई लड़ने के लिए इस चुनावी वर्ष को आंदोलन वर्ष के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया है. इस मौके पर प्रो बांके बिहारी शर्मा, सुनील कुमार, अशोक कुमार, योगेंद्र प्रसाद महतो, धीरेंद्र कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, लाला दीपक सहाय, उमेश प्रसाद सिंह, डॉ आशा कुमारी, निर्मला कुमार व आनंद पांडेय सहित अन्य शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है