परैया. प्रखंड के पुनाकला पंचायत में बुधवार को सड़क का शिलान्यास गुरुआ विधायक विनय कुमार यादव के द्वारा किया गया. गया परैया सड़क से निकले हसपुरा बोकनारी पुनाकला सड़क में नौ सौ मीटर कच्ची सड़क थी. जिसको पूरा करने के लिए संवेदक द्वारा कार्य शुरू किया गया. दर्जनों गांवों को गया परैया सड़क से मेडिकल अंबा सड़क में जोड़ने वाली इस सड़क का छोटा हिस्सा कच्चा रह जाने के कारण लोगों को साल के छह महीने भीषण परेशानी का सामना करना पड़ता था. सड़क निर्माण से ग्रामीणों की इस विकराल समस्या का समाधान होगा. सड़क के शिलान्यास में प्रखंड प्रमुख जितेंद्र नारायण यादव, समाजसेवी राजदेव यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, राजद नेता चंद्रशेखर आजाद, रंजीत यादव, ब्रजेश यादव, प्रदीप कुमार चंचल आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है