खिजरसराय. दरियापुर गांव निवासी मनोज मांझी की हत्या के मामले में हम के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. मनोज उत्तर प्रदेश के जौनपुर में ईंट-भट्ठे पर काम करते थे, जहां ठेकेदार व स्थानीय मजदूरों ने उनकी हत्या कर दी. शव को डरा-धमका कर गांव भेजा गया. सरबहदा थाने की मदद से पोस्टमार्टम कराया गया, लेकिन अब तक न तो गिरफ्तारी हुई है, न ही मुआवजा मिला है. प्रतिनिधिमंडल में सांसद प्रतिनिधि नंदलाल मांझी सहित कई पदाधिकारी शामिल थे. उन्होंने वरीय अधिकारियों से बात कर तत्काल मुआवजा व गिरफ्तारी की मांग की. मृतक के परिजन व ग्रामीण भी मौके पर मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

