29.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

‘अगर मेरा बॉयफ्रेंड नहीं मिला तो मर जाएंगे…’, प्रेमी की तलाश में सड़क पर गर्लफ्रेंड ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

Bihar: बिहार के गया जिले में एक अजीब घटना सामने आई, जहां प्रेमिका अपने प्रेमी की तलाश में सड़क पर बेहोश हो गई. उसने कहा, "अगर मेरा प्रेमी नहीं मिला तो मैं मर जाऊंगी", जिससे इलाके में हड़कंप मच गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar: बिहार में गया के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार देर शाम प्रेम में धोखा खाई एक युवती सड़क पर बेसुध होकर गिर गई. गोपी मोड़ के पास गिरने के बाद जब स्थानीय लोगों ने उसे होश में लाया, तो वह फूट-फूटकर रोने लगी और बोली— “अगर मेरा प्रेमी नहीं मिला तो मैं मर जाऊंगी. उसने मुझे कहीं का नहीं छोड़ा.”

चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए, कई रिश्ते तुड़वाए

डोभी दुबहां की रहने वाली पीड़िता ने बताया कि आरोपी प्यारेलाल यादव (निवासी: गोपी मोड़, रईसिर) ने पहले शादी का वादा कर कई सालों तक उसका यौन शोषण किया. फिर उसके परिवार द्वारा तय की जा रही शादियों में खुद अड़ंगा डालता रहा, जिससे उसके सारे रिश्ते टूटते गए। इस बीच उसने चार लाख रुपये भी ऐंठ लिए.

झांसे में लेकर झारखंड पहुंचाया, मारपीट कर छोड़ आया

पीड़िता ने बताया कि 15 दिन पहले आरोपी उसे एक बार फिर झांसे में लेकर झारखंड ले गया. वहां उसके साथ दोबारा शारीरिक शोषण किया और जब शादी की बात की, तो उसके साथ मारपीट कर हजारीबाग में अकेला छोड़कर भाग निकला.

बेसुध होकर गिरने के बाद पहुंची अस्पताल, FIR दर्ज

हजारीबाग से लौटी पीड़िता आरोपी के आधार कार्ड की कॉपी लेकर उसे ढूंढने फतेहपुर पहुंची. लेकिन प्रेमी का घर बंद मिला। चार दिन तक वो इलाके में भटकती रही और अंततः थक-हारकर सड़क पर गिर गई. स्थानीय लोगों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया और फिर पुलिस को बुलाया.

ये भी पढ़े: एक लड़की, तीन आशिक और एक लाश, बिहार में दसवीं के छात्र की चौंकाने वाली हत्या

प्रेमी फरार, पुलिस ने दर्ज की FIR

पीड़िता की शिकायत पर फतेहपुर थाना पुलिस ने FIR दर्ज की है. थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि लड़की तनाव में है और फिलहाल सुरक्षित है. आरोपी और उसके परिवार के घर पर ताला लटका मिला है. पूछताछ के आधार पर छानबीन जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel