22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

एक लड़की, तीन आशिक और एक लाश, बिहार में दसवीं के छात्र की चौंकाने वाली हत्या

Bihar News: बेतिया में दोस्ती और प्यार की उलझन ने एक छात्र की जान ले ली. 10वीं के छात्र इम्तियाज की हत्या उसके ही दो दोस्तों ने कर दी. तीनों एक ही लड़की से एकतरफा प्यार करते थे, जिसकी वजह से ये खौफनाक साज़िश रची गई.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar News: बिहार के पश्चिम चंपारण ज़िले के बेतिया में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. 15 अप्रैल को रामनगर के तौलाहा रेलवे ट्रैक किनारे 15 वर्षीय छात्र इम्तियाज का शव मिलने के बाद बुधवार को पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए दो नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी मृतक के दोस्त थे और पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि हत्या के पीछे एकतरफा प्यार और जलन ही मुख्य कारण थी.

फिरौती का मैसेज था केवल दिखावा

बेतिया के शिकारपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले इम्तियाज को उसकी ही जान-पहचान के दो दोस्तों ने प्रेम प्रसंग की वजह से मौत के घाट उतार दिया. तीनों लड़के एक ही लड़की से एकतरफा प्रेम करते थे. इसी वजह से आरोपियों ने इम्तियाज को रास्ते से हटाने की योजना बनाई.

हत्या के बाद परिजनों को गुमराह करने के लिए मोबाइल मैसेज भेजा गया, जिसमें लिखा था – “तुम्हारा लड़का हमारे कब्जे में है, 10 लाख रुपए का इंतजाम करो, ज्यादा होशियारी की तो जान से मार देंगे.”पुलिस ने पहले इसे अपहरण का मामला माना, लेकिन जब 72 घंटे बाद छात्र का शव रेलवे लाइन के पास मिला, तो पूरी कहानी सामने आई.

टीसी लेने निकला था, फिर कभी घर नहीं लौटा

इम्तियाज की मां मिसरून खातून ने बताया, “वह 9वीं पास कर चुका था और 10वीं में एडमिशन के लिए स्कूल से ट्रांसफर सर्टिफिकेट लेने गया था. 12 अप्रैल को घर से निकला और फिर नहीं लौटा. फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ था. हमें लगा अपहरण हुआ है. लेकिन हक़ीकत उससे कहीं ज़्यादा डरावनी निकली.”

ये भी पढ़े: CO प्रिंस राज की संपत्ति निगरानी की रडार पर, बिहार में दो ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

पुलिस की तत्परता से हुआ खुलासा, आरोपियों ने कबूला जुर्म

बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. इम्तियाज को चाकू से गोद कर हत्या की गई थी और शव रेलवे ट्रैक किनारे फेंक दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel