परैया. थाना क्षेत्र के गया-डीडीयू रेलखंड के परैया-गुरारू रेलवे स्टेशन के बीच इंग्लिश गांव के पास पटरी पर मंगलवार को सिरकटी मिली. शव की पहचान चंदौती थाना क्षेत्र के छतु बाग निवासी राम ज्ञानी दास के 24 वर्षीय बेटे अनुज दास के रूप में हुई. मृतक परैया के इंग्लिश गांव निवासी अजय दास का दामाद था. अजय दास ने बताया कि दो वर्ष पूर्व बेटी नेहा की अनुज दास से शादी हुई थी. 11 माह का एक पुत्र अर्श है. करीब एक पखवारे से बेटी-दामाद और नाती उनके घर में रह रहे थे. मंगलवार की सुबह दामाद अपने घर परिवार सहित गये थे. जहां पिता के द्वारा तिरस्कार किये जाने के कारण सभी लोग शाम में वापस इंग्लिश गांव आ गये. टहलने गये अनुज दास के देर रात तक वापस नहीं आने से परिवार के लोग आस पास खोजने लगे. गांव के बगल से गुजरी रेलवे लाइन पर देखने गये तो अनुज दास की सिरकटी लाश देख चीख पुकार मच गयी. शव को देख परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने इसे आत्महत्या का मामला बताया है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची परैया थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है. युवक के घरवालों ने लगाया हत्या का आरोप प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि अनुज दास की मौत के मामले में उनके पिता चंदौती थाना क्षेत्र के छतुबाग गांव के रहनेवाले रामज्ञानी दास ने आवेदन दिया है, जिसमें जिक्र किया है कि उनके बेटे अनुज दास के ससुरालवालों ने उनकी हत्या कर दी है. वहीं, अनुज दास के ससुर अजय दास ने भी आवेदन दिया है, जिसमें जिक्र किया है कि उनके दामाद अनुज दास के पिता रामज्ञानी दास के द्वारा प्रताड़ित किये जाने से तंग आकर उन्होंने ट्रेन से कट कर आत्महत्या कर ली. प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा कर अनुज दास के पिता रामज्ञानी दास व परिजनों को सौंप दिया गया है. लेकिन, दोनों पक्षों को गुरुवार को परैया थाने में बुलाया गया है, ताकि दोनों पक्षों की बातों को सुना जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है