आमस (गया). थाना क्षेत्र में लेंबुआ गांव के समीप गुरुवार की दोपहर जीटी रोड पर एक टेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. आमस थाने के पुलिस पदाधिकारी प्रियनंदन आलोक ने बताया कि मृतकों में आमस के पथरा गांव निवासी संजय यादव का 21 वर्षीय पुत्र सतीश कुमार और महेंद्र प्रसाद गुप्ता का 19 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार शामिल है. पथरा निवासी संजय यादव का पुत्र प्रदीप कुमार गंभीर रूप से घायल है. मदनपुर अस्पताल से मगध मेडिकल अस्पताल गया रेफर किया गया है. बताया जाता है कि तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मदनपुर गये थे. वहां से घर लौटते समय उक्त स्थान पर एक टेलर की चपेट में आ गये. घटना के बाद करीब एक घंटा जीटी रोड जाम रहा. घटना की सूचना मिलते ही आमस बीडीओ नीरज कुमार राय और थानाध्यक्ष शैलेश कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद जाम समाप्त करवाया. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. बताया जाता है कि दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक टेलर के चक्के में फंस गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है