गया. रमजान पर आखिरी जुमे यानी शुक्रवार को मस्जिदों, मदरसों व ईदगाहों में अलविदा की सामूहिक नमाज हुई. जामा मस्जिद, छोटी मस्जिद, मुन्नी मस्जिद, पनहर मस्जिद, कर्बला, जोड़ा मस्जिद मुरारपुर मस्जिद, करीमगंज मस्जिद सहित शहर की सभी मस्जिदों, ईदगाहों व मदरसों में शुक्रवार को अलग-अलग समय पर रमजान के अंतिम जुमे की सामूहिक नमाज आयोजित हुई. इस सामूहिक नमाज में रोजेदारों सहित मुस्लिम समुदाय से जुड़े आम लोग शामिल हुए. साथ ही अल्लाह से अपने व परिवारों की खुशहाली व तरक्की के लिए दुआ की. जामा मस्जिद सहित शहर के कई अन्य मस्जिदों में भीड़ अधिक पहुंचने के कारण सड़कों पर भी पंडाल बना कर नमाजियों के बैठने की व्यवस्था की गयी थी. नमाज पढ़ने के बाद रोजेदारों व नमाजियों ने अल्लाह से प्रार्थना कर भूल-चूक के लिए क्षमा मांगी. मस्जिदों से बाहर निकलने के बाद जरूरतमंदों के बीच दान भी किया. जानकारों की माने तो चांद दिखा तो इस बार 31 मार्च अथवा एक अप्रैल को ईद मनाये जाने की संभावना है. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ नमाजियों ने लगायी काली पट्ट जामा मस्जिद सहित अन्य मस्जिदों व इदगाहों में रमजान के अलविदा की नमाज पढ़ने आये नमाजियों ने मुस्लिम पर्सनल बोर्ड की अपील पर वक्फ संशोधन बिल के विरोध में हाथ पर काली पट्टी लगाकर नमाज पढ़ी व विरोध दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

