बोधगया. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की देखरेख में बुधवार को भी गया हवाई अड्डे पर भूकंप और अग्नि से जुड़े आपदा से निबटने के लिए मॉकड्रिल का आयोजन किया गया. यह ड्रिल आपदा की स्थिति में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय और उनकी त्वरित प्रतिक्रिया की क्षमता को परखने लेकर आयोजित की गयी. मॉक ड्रिल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अतिरिक्त भारतीय विमानपतन प्राधिकरण, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, एसडीआरएफ, सीआइएफ, बिहार अग्निशमन सेवा, बिहार पुलिस, बिहार स्वास्थ्य विभाग, के साथ ही आपदा मित्र व सिविल डिफेंस के कार्यकर्ता शामिल हुए. मॉक ड्रिल में गया हवाई अड्डे पर भूकंप के आने व उस क्रम में भवन में फंसे हुए लोगों को सही प्राथमिकता देते हुए चिह्नित करके सकुशल बाहर निकालने की कार्यवाही से प्रारंभ हुआ. भारतीय विमान प्राधिकरण के अग्निशमन विभाग के कर्मियों और सीआइएसएफ के जवानों द्वारा आपदा की स्थिति में प्राथमिक कार्रवाई शुरू की, जो देखते ही देखते राज्य की अग्निशमन पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के दल और एसडीआरएफ व एनडीआरएफ के दल के आने से बड़े युद्धस्तर पर कार्यवाही में परिवर्तित होता गया. मॉक ड्रिल अभ्यास में जिला आपदा प्रबंधन इकाई के सहयोग से आपदा मित्र व सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया. भूकंप के क्रम में हवाई अड्डे परिसर में ही अन्यत्र लगे ईंधन जनित आग पर भारतीय विमान प्राधिकरण अग्निशमन विभाग व बिहार अग्निशमन सेवा के कर्मियों ने जल्द ही काबू कर लिया.
अग्निशमन वस्तुओं व कार्रवाई की जानकारी दी गयी
इस मौके पर अग्निशमन विभाग द्वारा उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार की अग्निशमन वस्तुओं व कार्रवाई की जानकारी दी गयी. इस कार्यक्रम में एनडीएमए की वरिष्ठ सलाहकार रिटायर्ड मेजर जनरल अजय कुमार वर्मा, एयरपोर्ट डायरेक्टर बंगजीत साहा, एटीसी उप महाप्रबंधक अवधेश कुमार, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से डॉ जीवन कुमार, जिला समाहर्ता, आपदा कुमार पंकज और अन्य सभी सदस्य, स्टेकहोल्डर उपस्थित रहे. कार्यक्रम के अंत में हितधारकों द्वारा बैठक कर सभी गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा व अभ्यास के दौरान मिली अनुभव को साझा किया गया. एयरपोर्ट डायरेक्टर द्वारा ऐसी उपयोगी अभ्यास के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है