फतेहपुर. प्रखंड के पकरी निवासी झुन्नू सिंह की हाइ वोल्टेज तार की चपेट में आने से शनिवार की सुबह मौत हो गयी. ग्रामीणों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर गया-रजौली सड़क मार्ग को महावीर मंदिर के पास जाम कर दिया गया. घटना की सूचना पर फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समाझने का प्रयास किया. नियमानुसार सरकार के द्वारा मिलने वाली मुआवजा देने की बात के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त किया. वहीं पुलिस ने शव की पहचान के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेज दिया.
गेहूं की फसल देखने गया था किसान
परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह बधार में लगी गेहूं की फसल को देखने की बात कह झुन्नू सिंह घर से निकले थे. वहीं काफी समय तक वापस नहीं लौटे तो कुछ लोग खेत की ओर खोजने गये. मौके पर झुन्नू सिंह खेत में गिरे हुए थे. वहीं बगल में हाई वोल्टेज तार टूट कर खेत में गिरा हुआ था. आशंका है कि किसान की मौत हाइ वोल्टेज तार के चपेट में आने से हुई. पकरी के किसानों का कहना है कि खेत के ऊपर से हाई वोल्टेज तार गुजरा है. तेज हवा चलने व अन्य कारणों से अक्सर तार टूटकर खेत गिर जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है