गया. विदेश में रह रहे दोस्त का पासपोर्ट रद्द होने व जेल हो जाने की धमकी देकर साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने गुरुआ थाना क्षेत्र के कोलौना गांव के रहनेवाले मोहम्मद शानउद्दीन इमाम खान को झांसे में लिया और उनसे 98 हजार रुपये की ठगी कर ली. हालांकि, साइबर अपराधियों ने मोहम्मद शानउद्दीन इमाम खान से दो लाख रुपये की डिमांड की, लेकिन 98 हजार रुपये भेजने के बाद मोहम्मद शानउद्दीन इमाम खान को एहसास हुआ कि वह साइबर गिरोह के चक्कर में पड़ गया है, तो वह सचेत हुए और हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत कर साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़ित मोहम्मद शानउद्दीन इमाम खान ने साइबर थाने के दारोगा को बताया है कि उनके गांव कोलौना का रहनेवाला मोहम्मद वसीम उनका दोस्त है और वह सउदी अरब में नौकरी करते हैं. उनके फेसबुक आइडी से मैसेंजर पर मैसेज आया कि उसका वीजा समाप्त हो गया है. रिन्यूअल कराने के लिए तुरंत दो लाख रुपये की जरूरत है. इस बात की जानकारी होने से उन्हें लगा कि उनका दोस्त मोहम्मद वसीम खतरे में है और वाट्सएप नंबर से कॉल करके तुरंत पैसा भेजने की डिमांड करने लगा. तब अपने बैंक खाते से पहली बार में 40 हजार रुपये, दूसरी बार में 50 हजार रुपये, तीसरी बार में पांच हजार रुपये व चौथी बार में तीन हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. फिर उसके बाद उनके हवाई जहाज के टिकट के नाम पर और पैसा का डिमांड करने लगा. तक उन्हें आशंका हुई. तब उन्होंने किसी दूसरे लड़के से बात की, तो जानकारी मिली कि मोहम्मद वसीम का फेसबुक एकाउंट किसी साइबर अपराधी ने हैक कर लिया है. इसके बाद उन्हें साइबर ठगी की जानकारी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है