32.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gaya News : सीयूएसबी के छात्रों की टीम राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता में रही उपविजेता

Gaya News : सीयूएसबी के बीएएलएलबी (ऑनर्स) के छात्रों की टीम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार द्वारा आयोजित तृतीय देव मंगल स्मारक राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 में उपविजेता बनी.

गया. सीयूएसबी के बीएएलएलबी (ऑनर्स) के छात्रों की टीम गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार द्वारा आयोजित तृतीय देव मंगल स्मारक राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2025 में उपविजेता बनी. सीयूएसबी की टीम में शामिल आदित्य मिश्रा, मुस्कान कुमारी गुप्ता और आयुष प्रियदर्शी को उपविजेता बनने पर टीम को 20 हजार रुपये नकद पुरस्कार के साथ ट्रॉफी और प्रमाणपत्र दिया गया. इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो कामेश्वर नाथ सिंह व कुलसचिव प्रो नरेंद्र कुमार राणा ने छात्रों को बधाई देते हुए स्कूल ऑफ लॉ एंड गवर्नेंस (एसएलजी) के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन की सराहना की है. पीआरओ मोहम्मद मुदस्सीर आलम ने बताया कि सीयूएसबी की टीम में आदित्य मिश्रा व मुस्कान कुमारी गुप्ता वक्ता थे और आयुष प्रियदर्शी शोधकर्ता थे. छात्रों ने एसएलजी के मूट कोर्ट सोसाइटी के समन्वयक मणि प्रताप तथा सह समन्वयक डॉ कुमारी नीतू व डॉ चंदना सूबा के मार्गदर्शन में प्रतियोगिता में भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें