16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Video: स्वामी विवेकानंद, ईश्वरचंद्र विद्यासागर, रवींद्रनाथ टैगोर की धरती पर घूम रहे ‘फाइल चोर’, जानें किसने कही ये बात?

Bengal Politics: पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. आई-पैक के कार्यालय और राजनीतिक परामर्श देने वाली इस कंपनी के निदेशक के आवास पर छापेमारी के बाद ममता बनर्जी को बार-बार फाइल चोर कहकर भाजपा नेता संबोधित कर रहे हैं. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजुमदार और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला.

Bengal Politics: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने हमले तेज कर दिये हैं. स्वामी विवेकानंद की जयंती पर बंगाल की मुख्य विपक्षी पार्टी ने टीएमसी सरकार पर जोरदार हमला बोला है.

विवेकानंद, विद्यासागर और रवींद्रनाथ की धरती पर घूम रहे मवेशी चोर – सुकांत

केंद्रीय मंत्री और बंगाल प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सुकांत मजुमदार और शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को कोलकाता में कहा कि पश्चम बंगाल की धरती स्वामी विवेकानंद, ईश्वरचंद्र विद्यासागर और कविगुरु रवींद्रनाथ टैगोर की पवित्र धरती रही है. इस धरती पर अभी कोयला चोर, मवेशी चोर और फाइल चोर घूम रहे हैं.

Bengal Politics: बंगाल को तृणमूल सरकार से मुक्त करायें युवा – सुकांत मजुमदार

सुकांत मजुमदार और शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल के युवाओं से अपील की कि वे बंगाल की धरती को तृणमूल सरकार से मुक्ति दिलायें. चोरी की संस्कृति को खत्म करें और बंगाल में एक बार फिर से स्वामी विवेकानंद की संस्कृति को स्थापित करें. उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम स्वामी विवेकानंद की संस्कृति को स्थापित करने की शपथ लें. सुकांत मजुमदार ने यह भी कहा कि यह काम सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी कर सकती है.

बंगाल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

स्वामी विवेकानंद बंगाल के एकमात्र युवराज, दूसरा कोई नहीं – शुभेंदु अधिकारी

शुभेंदु अधिकारी ने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि स्वामीजी हमारे पश्चिम बंगाल के यूथ आईकॉन हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा था- गर्व से बोलो हम हिंदू हैं. एक हिंदू के रूप में मैं महान स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि देने आया हूं. उन्होंने कहा कि टीएमसी के लोगों ने एक व्यक्ति को युवराज के रूप में पेश किया है. सच यह है कि स्वामी विवेकानंद एकमात्र युवराज हैं. बंगाल में कोई दूसरा युवराज नहीं है.

इसे भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में किसकी बनेगी अगली सरकार, एस्ट्रोलॉजर रितु सिंह ने ममता बनर्जी को लेकर किया बड़ा दावा

I-PAC : बंगाल पुलिस ने शुरू की छापेमारी में शामिल ईडी अधिकारियों की तलाश, खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

दक्षिण बंगाल के बरहमपुर और उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग में सबसे ज्यादा ठंड, जानें कहां 1.8 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ पारा

मुर्शिदाबाद में फंदे से लटका मिला बीएलओ, परिवार ने कहा- एसआईआर के दबाव ने ले ली जान

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर प्रिंट में सेंट्रल डेस्क, रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क और झारखंड हेड के रूप में सेवा दी. अभी बंगाल हेड के रूप में कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel