गिद्धौर. चतरा व हजारीबाग जिले की सीमा पर स्थित बलबल में मकर संक्रांति के अवसर पर लगने वाले 10 दिवसीय मेला की तैयारी जोरों पर है. पशु मेला में व्यापारी पशुओं को लेकर पहुंचने लगे हैं. मेले में ब्रेक डांस, टावर झूला, जादू के खेल, मौत का कुआं, बूगी वूगी आकर्षण का केंद्र होंगे. यहां मकर संक्रांति के दिन श्रद्धालु अहले सुबह से ही पहुंचने लगते है. यह गर्म जलकुंड में स्नान कर मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना करते हैं. श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए प्रभारी एसडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव मेला स्थल पर पहुंच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा सुरक्षा के लिए वोलेंटियर्स की तैनाती की है. वहीं मेले को लेकर बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा,थाना प्रभारी शिवा यादव लगातार जायजा ले रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

