13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शराब के साथ पांच तस्कर व 11 शराबी गिरफ्तार

उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से शराब के साथ पांच तस्कर व 11 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया

लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से शराब के साथ पांच तस्कर व 11 शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उत्पाद निरीक्षक निर्मल कुमार ने बताया कि अमहरा से वार्ड नंबर 11 निवासी जागो चौधरी के पुत्र प्रमोद चौधरी को 11.500, खगौर से लाल बाबा गली छोटी कवैया निवासी रामानुज महतो के पुत्र राजीव कुमार उर्फ भुटिया को 1.250, गांधी टोला वार्ड नंबर 17 निवासी दरोगी मंडल के पुत्र परशुराम मंडल को 0.500 तथा तेतरहाट वार्ड नंबर नौ निवासी ललन चौधरी के पुत्र रंजीत चौधरी को आठ लीटर देसी शराब तथा 28 किलो जावा महुआ घोल के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि बड़हिया से सकरपार टोला मोकामा निवासी मनोज सिंह के पुत्र सुमित कुमार को 180 एमएल विदेशी शराब के साथ पकड़ा गया. इसके अलावा कजरा से मेघनाथ राम के पुत्र दिलीप राम, चंद्रिका राम के पुत्र राजू कुमार, पीरीबाजार महिसोनी निवासी राधे कृष्ण मंडल के पुत्र कालीचरण मंडल, सहमालपुर निवासी विरंची चौधरी के पुत्र रूपेश चौधरी, तेतरहाट से नवडीहा निवासी बनवारी सिंह के पुत्र मृत्युंजय कुमार सिंह, रामानुज सिंह के पुत्र अविनाश कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र कुमार गौरव तथा बड़हिया से वार्ड नंबर 16 निवासी कारू पासवान के पुत्र पवन कुमार, मोथाय सिंह के पुत्र विनोद कुमार, रामाधार राम के पुत्र सनोज कुमार व योगेंद्र साह के पुत्र जितेंद्र कुमार को शराब के नशे में घूमते हुए पकड़ा गया, सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel