.
प्रतियोगिताओं के सफल प्रतिभागी सम्मानित
चतरा. विवेकानंद आदर्श विद्यालय में सोमवार को विवेकानंद जयंती समारोह मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि निमाईचंद नंदी व विशिष्ट अतिथि विभूतिनाथ घोष ने विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. सहायक शिक्षक सोमेंद्रनाथ घोष ने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने देवा श्री गणेशा, आदिवासी नारी, मेरा सुंदर झारखंड, राम आयेंगे चौखट पर चल कर… समेत अन्य गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान वर्ष 2023-24 व 2024-25 में अपनी-अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विभिन्न प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंच संचालन रतन कुमार शर्मा ने किया. समापन भाषण सुनीता सिंह ने दिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक मुकेश कुमार, द्विज विश्वास, विनोद पाठक, संतोष कुमार शर्मा, सुनीता वर्मा, संध्या पांडेय, रजनी कुमारी, अर्चना, मालती समेत अन्य ने अहम भूमिका निभायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

