गया. स्थानीय तैलिक भवन में गया जिला तैलिक साहू सभा के तत्वावधान में पापमोचनी एकादशी पर मंगलवार को भक्त शिरोमणि साहू समाज की कुलदेवी भगवान श्री कृष्ण की अनन्य भक्त माता कर्मा की 1009 वीं जयंती श्रद्धा व भक्ति भाव के साथ मनायी गयी. समाज के लोगों ने मां कर्मा की पूजा अर्चना में भाग लिया. महा आरती के बाद महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी का वितरण किया गया. तैलिक साहू सभा के जिला अध्यक्ष संजू लाल ने कहा कि इस आयोजन से साहू समाज संगठित नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा भक्त मां कर्मा की जयंती पर डाक टिकट जारी किये जाने पर समाज के लोगों ने हर्ष प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के प्रति आभार जताया. मौके पर कृष्ण कुमार गुप्ता, सुरेश प्रसाद, सुनील कुमार,मोहनलाल गुप्ता, गनौरी प्रसाद, रणविजय प्रसाद, अर्जुन प्रसाद, रंजय कुमार, अनीता देवी, सरोज देवी, सरिता देवी, लक्ष्मी देवी, गुड़िया देवी, संगीता देवी, आशा देवी, अणु देवी आदि लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है