13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : गांव से लेकर शहर तक की जा रही अलाव की व्यवस्था

Gaya News : शीतलहर से बचाव के लिए डीएम के आदेश के बाद जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों, अंचलों, नगर निकाय क्षेत्रों के चयन स्थान, सार्वजनिक स्थान व चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है.

गया. शीतलहर से बचाव के लिए डीएम के आदेश के बाद जिला आपदा प्रबंधन के माध्यम से प्रखंडों, अंचलों, नगर निकाय क्षेत्रों के चयन स्थान, सार्वजनिक स्थान व चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. शहर में जगह-जगह अलाव जलाये जा रहे हैं. इसके तहत 149 से अधिक स्थलों पर संबंधित सीओ के माध्यम से अलाव की व्यवस्था की जा रही है. जिला प्रशासन की ओर से कोशिश की जा रही है कि समाज के अंतिम पंक्ति में रहने वाले गरीब व्यक्तियों के बीच भी अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. गरीब व्यक्तियों को बढ़ते शीतलहर से बचाव के लिए अलाव के अलावा काफी संख्या में कंबल का वितरण भी किया गया है. जिले में 2104 कंबलों का वितरण किया गया है. अलाव के लिए 4322 किलो से अधिक लकड़ी का वितरण किया गया है. डीएम डॉ त्यागराजन एसएसम ने एसडीओ व जिला के वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी पदाधिकारी नियमित फील्ड में रहते हुए नियमित अलाव जलने संबंधित जांच करते रहे. साथ ही जहां भी असहाय व्यक्ति दिखे उन तक कंबल उपलब्ध भी करवाते रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel