शेरघाटी. बिहार विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार मदन किशोर कौशिक के आदेशानुसार जिला व अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम लवकुश कुमार के सफल नेतृत्व में शनिवार को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय शेरघाटी में राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन किया गया. लोक अदालत के मद्देनजर शेरघाटी में दो बेंच का गठन किया गया. बेंच नंबर 16 में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी रोहित सिन्हा व पैनल अधिवक्ता जितेंद्र सिंह एवं बेंच 17 पर प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह एवं पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार शर्मा शामिल हुए. कुल 113 सुलहनीय प्रकृति के मामलों का निष्पादन और बैंक लोन के कुल 530 वादों का निबटारा किया गया. इसमें तैंतालीस सत्तासी हजार अठानवे रुपये की समझौते राशि पर वादों का निबटारा किया गया. इस राष्ट्रीय लोक अदालत में स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, मगध को-ऑपरेटिव बैंक, भूमि विकास बैंक के अलावा वन विभाग, खनन विभाग, माप-तौल विभाग, बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने भाग लिया. अनुमंडलीय विधिक सेवा समिति कर्मचारी मनीष प्रकाश ने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रथम बार खनन धारा के मामलों का निबटारा किया गया. साथ ही एसडीजेएम कोर्ट में लंबित वाद संख्या 146/99, एजवूल निशा और ऐनुल हक के बीच 26 साल पुराने विवाद का निबटारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है