गया.दानापुर रेल मंडल द्वारा मार्च में सेवानिवृत्त हुए 22 रेलकर्मियों को दानापुर मंडल कार्यालय के महिला काॅमन रूम सभागार में समापक भुगतान सह विदाई दी गयी. इसमें रेल सेवा से सेवानिवृत्त उपस्थित कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी द्वारा अंगवस्त्र व समापक भुगतान दस्तावेजों को देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत वरीय मंडल कार्मिक अधिकारी अतुल कुमार द्वारा किया गया. जिन्होंने समापक भुगतान का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है