गुरुआ. गुरुआ प्रखंड की रघुनाथखाप पंचायत के मोती बिगहा गांव में शनिवार को डीआरडीए के निदेशक शिव कुमार पंडित व बीडीओ पूजा गहलोत ने संयुक्त रूप से शनिवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की जांच की और कई घरों में जाकर बारीकी से इसका सत्यापन भी किया. इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना के योग्य लाभुकों से मिलकर पूछताछ की. लेकिन, किसी प्रकार की कोई शिकायत उजागर नहीं हुई. इस संबंध में बीडीओ ने बताया की पीएम आवास योजना में सबसे पहले महादलित परिवार के साथ साथ योग्य लाभुकों को प्राथमिकता देनी है. इस मौके पर आवास सुपरवाइजर सुमन कुमार के अलावा ग्रामीण व वार्ड सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है