वजीरगंज. महाशिवरात्रि अवसर पर प्रखंड क्षेत्र के शिवालयों व सर्वदेव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही एवं भक्तगण पूजा-पाठ में लगे रहे. हंसराज पर्वत पर स्थित शिवाला, पुनावां, प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित मंदिर, मुक्ता हाट पंचदेवता मंदिर, पैरू साव शिवाला, बैजनाथपुर, जमुआवां, तरवां, बिच्छा, अमैठी, कुर्किहार, हड़ाही स्थान, बैरिया के ब्रह्मस्थान सहित सभी मंदिर व शिवाला श्रद्धालुओं से अटे पड़े रहे. इस दौरान लाइन महादेव में भी भक्तों ने पूजापाठ कर आशीष मांगा. इस दरम्यान अधिक भीड़ वाले जगहों पर सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मियों की भी तैनाती रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है