गया. मगध मेडिकल थाने की पुलिस ने अपने ही छोटे भाई उमाशंकर सिंह की हत्या के मामले में आरोपित बड़े भाई शिवशंकर सिंह काे गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी मंगलवार को मगध मेडिकल थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने दी है. थानाध्यक्ष ने बताया है कि होली के दौरान 15 मार्च को पसुली से हमला कर शिवशंकर सिंह ने अपने छोटे भाई उमाशंकर सिंह की हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर पीड़िता सिंधु देवी के बयान पर शिवशंकर सिंह के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसी मामले में आरोपित शिवशंकर सिंह को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है