Bihar News: गया जिले के शेरघाटी थाने में तैनात एक दरोगा का ऑडियो एवं वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें दरोगा अपना नाम आरडी बर्मन बता रहा है. वायरल ऑडियो होली के पहले का बताया जा रहा है, जबकि वायरल वीडियो शनिवार के पहले सुबह करीब चार से पांच बजे के बीच का बताया जा रहा है. ऑडियो एवं वीडियो में दरोगा झारखंड के युवक से चौकीदार शिवकुमार यादव के माध्यम से कुछ मांगने की बात कह रहे हैं. जबकि युवक कह रहा है कि चौकीदार ने हमसे कुछ नहीं कहा है, केवल वह बियर कल शाम में मांग रहा था. लेकिन हम ससुराल आए हैं जिसके वजह से न हम आप लोगों से मिल सकते हैं और न तो आप लोगों की मांग पूरी कर सकते हैं.
सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वीडियो और ऑडियो वायरल होने के बाद लोग कह रहे हैं कि दारोगा के ऊपर इससे पूर्व कई बार आरोप लग चुका है. पिछले वर्ष 18 अप्रैल रामनवमी के दिन रात में जुलूस के दौरान शहर की चट्टी मुहल्ला में नशे में धूत होकर एक व्यक्ति के घर में घुस जाने का आरोप लगा था. जिसके बाद लोगों ने दरोगा आरडी बर्मन को खड़े कर पिटाई की थी. इस मामले में भी ऑडियो वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. लेकिन दारोगा के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी, जिसके वजह से पुनः इस प्रकार की घटना सामने आ रही है.
पुलिस ने इस मामले में शुरू की कार्रवाई
इधर दारोगा के साथ मारपीट की घटना के बाद स्थानीय थाने की पुलिस ने गांव में पहुंचकर छापेमारी की. हालांकि पुलिस को सफलता नहीं मिली. इधर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में गांव से एक युवक को हिरासत में लिया है. इस मामले में पुलिस अभी कुछ बताने से परहेज कर रही है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि दारोगा के साथ मारपीट की घटना हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरोगा एवं युवक की बातचीत
वायरल ऑडियो में दरोगा झारखंड के सैपुर गांव के एक युवक से मोबाइल पर बात कर रहा है और युवक से कह रहा है कि शिव चौकीदार आपसे बात नहीं किए हैं. जिस पर युवक ने जवाब दिया कि नहीं. दारोगा जी कहते हैं कि नहीं चिन्ह रहे हो हम आरडी बर्मन बोल रहे हैं. दरोगा जी जिसके साथ मछलियां बैठकर खाए थे. याद आ गया न. युवक- जी सर जी सर प्रणाम सर. दरोगा जी, शिव चौकीदार न बोले हैं कुछ तुमको. युवक… राते खाली बीयर ला बोल रहे थे. दारोगा…आउ कुछ न बोले हैं. दरोगा… भेंट न होगा. युवक.. नहीं सर अभी ससुराल में हैं. काम क्रिया के बाद ही हो सकता है. अभी ब्रह्मभोज बाकी है. दरोगा… त होली ऐसहीं बीत जतई ऐं. युवक… तो क्या कहते हैं सर बोलिएगा तब न. दरोगा… ऐसे नहीं व्हाट्सएप कॉलिंग करो तब बात करते हैं. वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो में नशे में धूत प्रतीत होते दरोगा लोगों से बता रहे हैं कि हम इंचार्ज हैं. लोग गाली दे रहे हैं और कह रहे हैं कि तुम इंचार्ज हो और दारोगा के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में दरोगा सिविल में दिखाई पड़ रहा है. हालांकि इस ऑडियो एवं वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करता है.
Also Read: Bihar News: बेगूसराय-रोसड़ा पथ बनेगा फोरलेन, अब समस्तीपुर और दरभंगा जाना होगा आसान